15 को मनाया जायेगा विश्व युवा कौशल दिवस

12 से 14 जुलाई के बीच रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा

15 को मनाया जायेगा विश्व युवा कौशल दिवस

सफल आयोजन के लिये सभी जिलों को 50,000 रुपये धनराशि स्वीकृत

  • मिशन निदेशक पुलकित खरे ने तैयारियों पर की बैठक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तत्वावधान में आगामी 15 जुलाई को पूरे प्रदेश में विश्व युवा कौशल दिवस भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षण और रोजगार से जोड़ने की दिशा में पहल की जा रही है। 16 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस समापन होगा। कार्यक्रमों की तैयारी प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल के नेतृत्व में की जा रही है।

इस क्रम में सोमवार को मिशन मुख्यालय में मिशन निदेशक पुलकित खरे की अध्यक्षता में विश्व युवा कौशल दिवस 2025 की तैयारियों पर रणनीतिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, जिलों को सौंपे गए दायित्वों एवं आयोजन की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा करते हुए मिशन निदेशक ने सभी अधिकारियों व कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एमआईएस मैनेजर को जनपदों में विश्व कौशल दिवस एवं वृहद रोजगार मेला की तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस कार्यक्रम की श्रृंखला में जनपदों की सुविधा के अनुसार 12, 13 या 14 जुलाई को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय उद्योगों व कंपनियों को आमंत्रित कर युवाओं को सीधी नियुक्ति का अवसर दिया जाएगा। रोजगार मेले की तैयारी के लिये जिलाधिकारी द्वारा नोडल अधिकारी नामित किए जा रहे हैं। विश्व युवा कौशल दिवस के मुख्य कार्यक्रम में जनपद स्तरीय सफल प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया जाएगा और उन्हें मंच से अपनी सफलता की कहानी साझा करने का अवसर मिलेगा। साथ ही प्रशिक्षण केंद्रों की प्रदर्शनी, प्रेरक संवाद सत्र और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी। जनपद में स्थापित प्रमुख उद्योगों के प्रतिनिधियों का सम्मान किया जाएगा। 

कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें समस्त प्रशिक्षण प्रदाता भाग लेंगे और उनके छात्रों द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। आयोजन में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और उद्योग जगत से जुड़े लोगों की सहभागिता रहेगी। उद्देश्य युवाओं में कौशल विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करना है।

रोजगार मेले में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयू-जीकेवाई), अन्य राज्य स्तरीय योजनाओं और आईटीआई से प्रशिक्षित युवाओं को आमंत्रित किया जाएगा। चयनित युवाओं की नियुक्ति का विवरण मिशन मुख्यालय को प्रेषित किया जाएगा।

रोजगार मेले का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों द्वारा कराया जाएगा और चयनित प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। इनमें से कम से कम 11 चयनित प्रशिक्षणार्थियों को 15 जुलाई को आयोजित मुख्य कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। रोजगार मेले की तिथियों का अधिकतम प्रचार-प्रसार सभी माध्यमों से कराया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक युवा जुड़ सकें और लाभ ले सकें। इन दोनों कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिये सभी जिलों को 50,000 रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां