कंटेनर ने बाइक सवार मां-बेटे को मारी टक्कर, दोनों की मौत

कंटेनर ने बाइक सवार मां-बेटे को मारी टक्कर, दोनों की मौत

कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र के प्रयागराज-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर विपरीत दिशा में चल रहे तेज रफ्तार बेकाबू कंटेनर ने सोमवार को बाइक सवार मां बेटे को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों करीब 20 फीट उछलकर सड़क पर जा गिरे और दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। इसके पहले अनियंत्रित कंटेनर ने उसी रुट पर एक कार और एक अन्य बाइक को भी टक्कर मार दी। 

जिसमें दो अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। तो वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नगरा मोड़ सरसौल ओवर ब्रिज तक करीब पांच किलोमीटर की दूरी में कंटेनर उलटी दिशा में दौड़ रहा था। इससे पहले उसने कार को टक्कर मारी गनीमत की बात यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। इसके बाद उसने एक बाइक को टक्कर मार दी। 

जिससे बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गए दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। कुछ दूर आगे चलते ही सरसौल ओवरब्रिज के पास कंटेनर ने बाइक सवार कल्याणपुर के रहने वाले राघवेंद्र सिंह (30) और उनकी मां मुन्नी देवी (55) को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मां और बेटे दोनों उछलकर 20 फीट दूर जा गिरे और दोनों की मौत हो गई।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां