लम्बित प्रकरणों की संख्या को कम करना प्रशासन की प्राथमिकता - डीएम

 लम्बित प्रकरणों की संख्या को कम करना प्रशासन की प्राथमिकता - डीएम

बस्ती - कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनसामान्य द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों की अद्यतन स्थिति की गहन समीक्षा की गई तथा उनके गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण पर विशेष बल दिया गया।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उसका समाधान नियत समय सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि लम्बित प्रकरणों की संख्या को कम करना प्रशासन की प्राथमिकता है तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता को निस्तारण की स्थिति की पूर्ण और पारदर्शी जानकारी दी जाए ताकि जनविश्वास बना रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि विभागों के प्रदर्शन की मॉनिटरिंग लगातार की जाएगी तथा खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, सीएमओ डा. राजीव निगम, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, डीएफओ डा. शिरीन, एसडीएम रश्मि यादव, मनोज प्रकाश, डीपीआरओ धनश्याम सागर, उप निदेशक कृषि अशोक कुुमार गौतम, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, डीएचओ अरूण त्रिपाठी, ईडीएम सौरभ द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें। 

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां