राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के दृष्टिगत जिला जज ने आहुत की समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक

राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के दृष्टिगत जिला जज ने आहुत की समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक

संत कबीर नगर, 07 जुलाई 2025(सूचना विभाग)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के सफल आयोजन के बावत न्यायाधीश महेन्द्र प्रसाद चौधरी द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारियों के बैठक आयोजित किया। मा0 जनपद न्यायाधीश न्यायिक अधिकारियों को बताया कि दिनांक 01 जुलाई 2025 से दिनांक 30 सितम्बर 2025 तक राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है, उक्त अभियान का उद्देश्य मध्यस्थता के माध्यम से न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों का अधिकाधिक संख्या में निस्तारण कराना है। उक्त अभियान में वैवाहिक विवाद के मामले, दुर्घटना दावे के मामले, घरेलू हिंसा के मामलें, चेक बाउन्स के मामले, वाणिज्यिक विवाद के मामले, सेवा विवाद के मामले, शमनीय आपराधिक मामले, उपभोक्ता विवाद के मामले, ऋण वसूली के मामले, सम्पतित के बंटवारे से सम्बन्धि तमामले, बेदखली से सम्बन्धि तमामले, भूमि अधिग्रहण के मामले, भूमि अधिग्रहण के मामले, अन्य उपयुक्त दीवानी मामले संदर्भित किये जायेगें। उन्होने समस्त न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ऐसे मामले जो मध्यस्थता के माध्यम से समाप्त कराये जा सकते हैं को चिन्हित करते हुए पक्षकारों को सूचना/नोटिस प्रेषित करायें तथा राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान को सफल बनायें। इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां