कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़छाड़
लखनऊ। मोहनलालगंज में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्रा साइकिल से कोचिंग जा रही थी। किसान पथ की सर्विस रोड पर एक स्कूटी सवार ने उसका रास्ता रोक लिया और छेड़छाड़ शुरू कर दी। लड़की के चिल्लाने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई तो आरोपी स्कूटी छोड़कर भाग निकला। पीड़िता ने सोमवार को पिता के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार को साइकिल से कोचिंग जा रही थी। किसान पथ पर स्कूटी से आए लड़के ने आगे गाड़ी लगाकर रोक लिया। इसके बाद हाथ पकड़कर छेड़छाड़ शुरू कर दी। चिल्लाने पर लोग जमा हो गए। राहगीरों ने लड़के को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी स्कूटी छोड़कर फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि घर वापस आने के बाद पिता को पूरी बात बताई। इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीजीआई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस स्कूटी के नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
टिप्पणियां