दो अक्टूबर से स्कूली बच्चों को छात्रवृत्ति देने का निर्णय
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सोमवार को गोमती नगर के समाज कल्याण भवन में स्कूली बच्चों के छात्रवृत्ति को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें दो अक्टूबर से स्कूली बच्चों को छात्रवृत्ति देने का निर्णय हुआ। छात्रवृत्ति पर महत्वपूर्ण बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर, समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरूण, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप तथा अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी और विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के बाद पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि जो छात्रवृत्ति पहले दिसम्बर से बांटी जाती थी। पूर्वदशम छात्रवृत्ति, दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति दो अक्टूबर से दिये जाने का निर्णय लिया गया है। मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि बैठक में दूसरा महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
जिसमें समाज कल्याण, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण की छात्रवृत्ति योजनाओं में एकरूपता लाने का प्रयास करने के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की जाएगी। जो आगे एकरूपता लाएंगें, तो बच्चे को छात्रवृत्ति समय से प्राप्त होगी। सभी का अपना स्कूल यूनिफार्म होगा। छात्रवृत्ति के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को पारदर्शी और समयबद्ध रूप योजनाओं से लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है।
टिप्पणियां