जामुन के पेड़ से लटकता मिला शव
बीबीडी थाना क्षेत्र का मामला
By Harshit
On
लखनऊ। बीबीडी थानाक्षेत्र में 45 साल की महिला का शव जामुन के पेड़ से लटकता मिला है। महिला जुग्गौर में अपने दामाद के साथ रह रही थी। घटना के बाद से दामाद फरार है। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बीबीडी थानाक्षेत्र के जुग्गौर नरेंदी गांव निवासी शकुंतला देवी का शव सोमवार सुबह खेत पर पेड़ से लटकता मिला। पुलिस ने बताया है कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। महिला के पति परेश की 13 साल पहले मौत हो चुकी है। शकुंतला का शव किसान पथ से सटे खेत में जामुन के पेड़ से लटकता मिला। इसकी सूचना ग्राम प्रधान सुरेश कुमार ने पुलिस को दी।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि महिला अपने दामाद के साथ कई साल से रह रही थी। घटना के बाद से दामाद फरार है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
07 Jul 2025 21:16:41
बदायूं। सोमवार को वरिष्ठ पत्रकार हामिद अली खान राजपूत के जन्मदिन के मौके पर ककराला के विभिन्न स्थानों पर
टिप्पणियां