खेत में पानी लगा रहे किसान पर कुछ लोगों ने किया लाठी डंडों से हमला

खेत में पानी लगा रहे किसान पर कुछ लोगों ने किया लाठी डंडों से हमला

Screenshot_20250707_181116_Google
हरदोई के लोनार कोतवाली क्षेत्र में एक बुजुर्ग किसान पर तीन अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया। जगदीशपुर गांव के रहने वाले 60 वर्षीय रामसागर रविवार की रात अपने खेत में ट्यूबवेल से पानी लगा रहे थे।वह ट्यूबवेल के पास लेटे हुए थे, तभी तीन अज्ञात लोग वहां आए। उन्होंने पहले स्कूटी की चाबी मांगी। रामसागर ने बताया कि चाबी स्कूटी में ही लगी है। इसके बाद तीनों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया।घायल रामसागर ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बावन सीएचसी में भर्ती कराया। उनके दोनों पैर टूटे होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया।लोनार थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह पुरानी रंजिश का मामला लग रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मामले की जांच जारी है। पुलिस हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है।
 
 
Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां