10 उर्वरकों की दुकानों पर छापा , लिए 03 नमूने तथा 05 को कारण बताओ नोटिस
अंबेडकर नगर।कृषकों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत सोमवार को जिला कृषि अधिकारी द्वारा तहसील भीटी में 10 उर्वरकों की दुकानों पर छापा मार कर तीन नमूने संग्रहित किया गया तथा पांच उर्वरक व्यवसाईयों को कारण बताओं नोटिस दिया गया। जिला कृषि अधिकारी अरविंद चौधरी द्वारा अवगत कराया गया है कि
जुलाई माह तक जनपद अंबेडकरनगर में 23926 मीट्रिक टन यूरिया की उपलब्धता दर्ज की गई है, जिसके सापेक्ष 28772 मीट्रिक टन का भंडारण किया गया है। इसके अतिरिक्त डीएपी, एनपीके एवं एसएसपी जैसे उर्वरकों की भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। अवगत कराया गया है कि सहकारी एवं निजी क्षेत्र के गोदामों में पर्याप्त स्टॉक रखा गया है ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।किसानों को निर्धारित दरों पर समय से उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए ब्लॉक स्तर पर सहकारी समितियों एवं निजी विक्रेताओं के माध्यम से वितरण कार्य किया जा रहा है। साथ ही प्रशासन द्वारा बिक्री केंद्रों पर नियमित निगरानी भी की जा रही है। अवगत कराया कि आसन्न खरीफ सीजन में यूरिया व फास्फेटिक उर्वरकों की उपलब्धता बनाए रखने के लिए सहकारिता क्षेत्र में 02 रैक यूरिया एवं 01 रैक डीएपी की मांग की गई है जिसकी आपूर्ति शीघ्र ही जनपद में होगी ।
जिला कृषि अधिकारी अरविंद चौधरी ने अवगत कराया है कि कृषकों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत आज सोमवार को तहसील भीटी में 10 उर्वरकों की दुकानों पर छापा मारकर 03 नमूने संग्रहित किया गया तथा 05 उर्वरक व्यवसाईयों को कारण बताओं नोटिस दिया गया।जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की कालाबाजारी की शिकायत तत्काल स्थानीय प्रशासन को दें तथा अधिकृत बिक्री केंद्रों से ही उर्वरक खरीदें।
टिप्पणियां