पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में जनपद संतकबीरनगर को मिला प्रथम स्थान, दिया गया प्रशस्ति पत्र
संत कबीर नगर ,आज दिनांक 07.07.2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना* द्वारा गोरखपुर जोन की 68वीं अंतर जनपदीय अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता वर्ष 2025 में विधि विज्ञान लिखित, मोडिकोलीगल, अंगुली चिन्ह, भारतीय न्याय संहिता/भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता/भारतीय साक्ष्य अधिनियम लिखित, फोटोग्राफी, पैकिंग, लेबलिंग एवं फारवर्डिंग, हुलिया बयान, निरीक्षण घटनास्थल व व्यवसायिक फोटोग्राफी दिनांक 02.07.2025 से 04.07.2025 तक जनपद गोरखपुर में आयोजित किया गया, जिसमें जोन की कुल 09 जनपदो से प्रतिभागियों द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता पुलिस महानिदेशक, तकनीनीकी सेवायें, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के निर्देशानुसार कराये गये । जनपद संतकबीरनगर की टीम निरीक्षक आलोक शोनी, उ0नि0 कामेश्वर मिश्रा, उ0नि0 प्रदुम्न सिंह, हो0का0 ज्ञानेन्द्र जायसवाल, का0 राज नरायण प्रजापति को प्रथम स्थान आने पर प्रशस्ति पत्र दिया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद * अजय सिंह,* क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु * अमित कुमार*, पीआरओ पुलिस अधीक्षक *उ0नि0 दुर्गेश पाण्डेय* सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
टिप्पणियां