पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में जनपद संतकबीरनगर को मिला प्रथम स्थान, दिया गया प्रशस्ति पत्र

पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में जनपद संतकबीरनगर को मिला प्रथम स्थान, दिया गया प्रशस्ति पत्र

संत कबीर नगर ,आज दिनांक 07.07.2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  संदीप कुमार मीना* द्वारा गोरखपुर जोन की 68वीं अंतर जनपदीय अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता वर्ष 2025 में विधि विज्ञान लिखित, मोडिकोलीगल, अंगुली चिन्ह, भारतीय न्याय संहिता/भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता/भारतीय साक्ष्य अधिनियम लिखित, फोटोग्राफी, पैकिंग, लेबलिंग एवं फारवर्डिंग, हुलिया बयान, निरीक्षण घटनास्थल व व्यवसायिक फोटोग्राफी दिनांक 02.07.2025 से 04.07.2025 तक जनपद गोरखपुर में आयोजित किया गया, जिसमें जोन की कुल 09 जनपदो से प्रतिभागियों द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता पुलिस महानिदेशक, तकनीनीकी सेवायें, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के निर्देशानुसार कराये गये ।  जनपद संतकबीरनगर की टीम निरीक्षक  आलोक शोनी, उ0नि0  कामेश्वर मिश्रा, उ0नि0  प्रदुम्न सिंह, हो0का0 ज्ञानेन्द्र जायसवाल, का0 राज नरायण प्रजापति को प्रथम स्थान आने पर प्रशस्ति पत्र दिया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद * अजय सिंह,* क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु * अमित कुमार*, पीआरओ पुलिस अधीक्षक *उ0नि0 दुर्गेश पाण्डेय* सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां