पुष्प विक्रेताओं ने किया डा. नीरज बोरा का सम्मान

मंडी शुल्क से मुक्ति दिलाने के प्रयासों के लिए जताया आभार

पुष्प विक्रेताओं ने किया डा. नीरज बोरा का सम्मान

लखनऊ। फूलों को मंडी शुल्क से मुक्त कराने के निर्णय से फूलों की खेती करने वाले किसानों और पुष्प विक्रेताओं में खुशी की लहर है। सोमवार को किसानों और पुष्प विक्रेताओं के शिष्टमंडल ने विधायक डा. नीरज बोरा के आवास पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया था फूलों को मंडी शुल्क से मुक्ति दिलाने के प्रयासों के लिए आभार जताया।

विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि पुष्प उत्पादक कृषकों व व्यापारियों के हित में उन्होंने टमाटर, शिमला मिर्च, गोभी आदि वस्तुओं की भांति फूलों को भी मंडी शुल्क से मुक्त किये जाने के लिए गत सितम्बर माह में मुख्यमंत्री से निवेदन किया था।

साथ ही अक्टूबर में विधान सभा में भी इस विषय पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने मुख्यमंत्री को कृषक हितैषी और संवेदनशील बताते हुए कहा कि राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद के संचालक मण्डल की गत बैठक फूलों को विनिर्दिष्ट कृषि उत्पाद की श्रेणी से हटाकर गैर-विनिर्दिष्ट श्रेणी में रखने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है जो स्वागत योग्य है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां