उर्वरक प्रतिष्ठानों पर कालाबाजारी, ओवर रेटिंग, तथा गुणवत्ता नियंत्रण हेतु छापेमारी अभियान चलाया गया

 उर्वरक प्रतिष्ठानों पर कालाबाजारी, ओवर रेटिंग, तथा गुणवत्ता नियंत्रण हेतु छापेमारी अभियान चलाया गया

संत कबीर नगर, 07 जुलाई 2025(सूचना विभाग)। जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमार यादव ने बताया है कि जनपद के महुली, अजांव क्षेत्र स्थित उर्वरक प्रतिष्ठानों पर कालाबाजारी, ओवर रेटिंग, तथा गुणवत्ता नियंत्रण हेतु छापेमारी अभियान चलाया गया ।

निरीक्षण के दौरान कुल 13 दुकानों से 6 नमूने एसएसपी  आदि उर्वरकों के लिए गए । जिनको परीक्षण हेतु प्रयोगशाला में भेजा जाएगा, अमानक नमूना परिणाम आने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत कार्यवाही की जाएगी ।कुल 1 दुकानदार को दुकान बंद कर भागने के कारण (अनिल कुमार खाद भंडार, मुदियारी ) का लाइसेंस निलंबित किया गया । जनपद के प्रमुख प्रतिष्ठान जिनका निरीक्षण किया गया राधे श्याम मौर्य, महुली, आलम खाद भंडार, महुली, न्यू आलम बीज भंडार, महुली, यादव खाद भंडार, महुली, यादव खाद भंडार, झींगुरपर, साधन सहकारी समिति, गलीमपुर, सुधाकर सिंह खाद भंडार, महुली, मौर्य कृषि बीज भंडार, महुली, हरियाली एग्री केयर, महुली, डीसीएफ, अजाव, सिंह खाद बीज भंडार, न्यू सिंह खाद भंडार, जोखितपुर, अनिल खाद भंडार, मुड़ियारी, किसान बीज भंडार, मुड़ियारी आदि दुकानों का निरीक्षण किया गया ।

 

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां