डॉ० सूर्यकान्त को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान
लखनऊ। केजीएमयू के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सूर्यकान्त को हाल ही में गाजियाबाद में आयोजित तीसरी ब्रोन्कोपल्मोनरी वर्ल्ड कांग्रेस और क्रिटिकल केयर पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (डब्ल्यू सी) में नेशनल मेडिकल कमीशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ0 बी.एन. गंगाधर द्वारा सम्मानित किया गया।
डॉ0 सूर्यकान्त को यह प्रतिष्ठित सम्मान श्वसन चिकित्सा में उपचारात्मक सेवाओं, उच्चस्तरीय शोध और संस्थागत नेतृत्व में उनकी विशिष्ट भूमिका के लिए प्रदान किया गया। डॉ० सूर्यकान्त को विश्व के सर्वोच्च 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की श्रेणी में भी स्थान प्राप्त हुआ है। वे रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में विगत 26 वर्षों से चिकित्सा शिक्षक, 20 वर्षों से प्रोफेसर एवं 14 वर्षों से विभागाध्यक्ष के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
इसके अतिरिक्त वे चिकित्सा विज्ञान से संबंधित विषयों पर 22 पुस्तकें लिख चुके हैं तथा एलर्जी, अस्थमा, टीबी एवं कैंसर के क्षेत्र में उनके लगभग 1000 से अधिक शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। उनके नाम दो अंतरराष्ट्रीय पेटेंट भी दर्ज हैं।
टिप्पणियां