बेल्डिंग के दौरान टैंकर में लगी आग, काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
बदायूं। सोमवार को शहर की पुरानी चुंगी के पास एक दूध के टैंकर में बेल्डिंग के दौरान भीषण आग लग गई। आग लगने से आसपास अफरातफरी का माहौल बना रहा। टैंकर से करीब ऊंची लपटें और काले धुएं का गुबार उठने लगा। सूचना मिलने पर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
आग इतनी तेजी से फैल गई कि आसपास की दुकानों और घरों को खाली कराना पड़ा। आग डीजल टैंक तक जा पहुंची और टायरों में धमाके होने लगे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, टैंकर पूरी तरह जल चुका था। हादसे के दौरान टैंकर ड्राइवर, क्लीनर और बेल्डिंग करने वाला मौके से फरार हो गए।
इस दौरान यातायात पूरी तरह ठप हो गया। पुलिस ने भारी वाहनों को एक किलोमीटर पहले ही रोक दिया, जबकि छोटे वाहनों को शहर के भीतर टिकटगंज की ओर डायवर्ट किया गया। इससे शहर के बाजार में भारी जाम लग गया। हालत ये रही कि सौ मीटर की दूरी तय करने में आधे घंटे से ज्यादा का वक्त लगने लगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अमान उल्ला खान, तरुणमित्र बदायूं।
टिप्पणियां