जदयू कार्यकारिणी की मासिक बैठक कल
लखनऊ। जनता दल यूनाईटेड पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारीगण की एक महत्वपूर्ण बैठक 09 जुलाई 2025 को प्रात:11 बजे से पार्टी के प्रदेश कार्यालयविधानसभा गेट नंबर 6 के सामने लखनऊ में आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल करेंगे।
बैठक में प्रदेश स्तर पर पार्टी संगठन की समीक्षा करने, जिन जिलों में प्रभारी नियुक्त हो चुके हैं वहां के जिला संगठन की समीक्षा करने,पार्टी की प्रदेश के अन्य जिलों में होने वाले आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा तय करने, प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी के चुनाव लड़ने की रूपरेखा पर विचार करने, प्रदेश में पार्टी संगठन को मजबूत और सक्रिय करने के लिए अपने महत्वपूर्ण विचार रखने एवं बहुमूल्य सुझाव देने के लिए पार्टी के समस्त सम्मानित प्रदेश पदाधिकारीगण , समस्त प्रवक्तागण एवं समस्त प्रकोष्ठ के अध्यक्ष / संयोजकगण / प्रमुख पदाधिकारीगण की उपस्थिति आवश्यक है।
टिप्पणियां