पेड़ से लटककर दी जान

पेड़ से लटककर दी जान

लखनऊ। नगराम थाना क्षेत्र के सलेमपुर में एक मजदूर की मौत फांसी लगने से हो गई। मृतक की पहचान आनंद कुमार उर्फ मटरू (40) के रूप में हुई है। थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी के अनुसार, घटना रविवार रात की है। आनंद ने अपने घर के बाहर एक पेड़ में फांसी लगा ली। वह मानसिक रूप से कमजोर था। साथ ही उसे शराब पीने की लत भी थी।

स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतक के परिवार में वृद्ध माता-पिता और भतीजा सोनू (9) रहते हैं। आनंद का छोटा भाई पहले ही एक दुर्घटना में जान गंवा चुका है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां