गुमशुदा 103 मोबाइलों की बरामदगी में प्रतापगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता

कुल 103 मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए गए

गुमशुदा 103 मोबाइलों की बरामदगी में प्रतापगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता

प्रतापगढ़।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे "CEIR पोर्टल पर मोबाइल बरामदगी अभियान" के अंतर्गत जनपद की विभिन्न थानों द्वारा गुमशुदा मोबाइलों की ट्रैकिंग कर विभिन्न प्रांतो (झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्र, दिल्ली) से कुल 103 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं । जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 20,00,000/-लाख रुपये है ।
पुलिस लाइन प्रतापगढ़ में स्थित सँई कॉम्पलेक्स में एक आयोजन के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा इन सभी मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपा गया । मोबाइल प्राप्त करने वालों के चेहरे पर खुशी और संतोष स्पष्ट रूप से झलक रहा था ।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि सर्विलांस सेल और थाना प्रभारियों की मेहनत एवं तकनीकी दक्षता के चलते यह सफलता प्राप्त हुई है । इस प्रकार की कार्यवाही न केवल आमजनमानस में विश्वास बढ़ाती है, बल्कि तकनीकी संसाधनों के उपयोग से अपराध नियंत्रण की दिशा में भी एक सकारात्मक कदम है।
जनपद प्रतापगढ़ पुलिस का यह प्रयास आगे भी सतत रूप से जारी रहेगा, जिससे नागरिकों की गुम हुई सम्पत्ति उन्हें समयबद्ध रूप से वापस मिल सके।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां