पर्यावरण संरक्षण हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य: डॉ. एसपी सिंह

पर्यावरण संरक्षण हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य: डॉ. एसपी सिंह

लखनऊ। 137 कॉम्पोजिट इकोलॉजिकल टास्क फोर्स बटालियन (टेरीटोरियल आर्मी) 39 गोरखा राइफल्स की गौमती टास्क फोर्स द्वारा लखनऊ पब्लिक वर्ल्ड स्कूल, गार्डन सिटी डीएलएफ में वन महोत्सव सप्ताह (01 से 07 जुलाई 2025) के अंतर्गत पौधारोपण व पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

सांसद डॉ. एसपी सिंह, सूबेदार महेश कुमार, नायक सूबेदार कस्तूरी लाल, प्रधानाचार्य नवनीत कौर, बटालियन के अन्य पदाधिकारी व जवान उपस्थित रहे। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया और विद्यालय परिसर में पौधारोपण करके वन महोत्सव मनाया। 

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण संरक्षण, हरित क्षेत्र बढ़ाने तथा जलवायु परिवर्तन से निपटने के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर टास्क फोर्स के अधिकारियों ने छात्रों के साथ संवाद स्थापित किया और पेड़ों की महत्ता, जैव विविधता एवं स्वच्छ पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला।

 डॉ. सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। हमें अधिक से अधिक पौधारोपण कर न केवल अपने विद्यालय और घरों को हरित बनाना है, बल्कि अपने समाज को भी स्वच्छ और सुंदर बनाने में योगदान देना है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे प्रयास ही बड़े परिवर्तन की नींव रखते हैं। छात्रों ने अपने लगाए गए पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां