एलडीए कॉलोनियों में 6 घंटे गुल रही बिजली

उमस और गर्मी से लोग बेहाल हुए 

एलडीए कॉलोनियों में 6 घंटे गुल रही बिजली

  • पानी की समस्या से भी जूझे

लखनऊ। एलडीए कॉलोनियों में सोमवार सुबह 6 बजे से करीब 6 घंटे तक बिजली गुल रही। स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजली कटौती के चलते उमस और तेज गर्मी ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी।

खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई। बिजली न होने के कारण कई घरों में पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गई। सुबह की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हुई। कई लोगों ने लखनऊ विकास प्राधिकरण और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस बारे में जब अधिशासी अभियंता से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि केबल बदले जाने के कारण क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति रोकी गई थी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां