मछली पकड़ने गए चाचा-भतीजे की नहर में डूबकर मौत

 मछली पकड़ने गए चाचा-भतीजे की नहर में डूबकर मौत

कानपुर। बिधनू थाना क्षेत्र के पनकी नहर पुल के पास मछली पकड़ने गए चाचा-भतीजे की डूबने से मौत हो गई। जब पूरी रात दोनों घर वापस नहीं लौटे तो रविवार सुबह उनकी खोजबीन शुरू कर दी गई। नहर के पास दोनों के कपड़े और सामान मिलने पर परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। 

मौके पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से नहर से करीब 500 मीटर दूरी पर दोनों के शवों को बरामद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।खेरसा गांव निवासी रमेश पासवान (55) अपने भतीजे बब्लू (35) के साथ शनिवार रात को मछली पकड़ने नहर गए थे। नहर में जाल बिछाने के दौरान चाचा और भतीजे जाल में उलझ कर डूब गए और दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। 

परिजनों ने बताया कि चाचा-भतीजे अक्सर शाम के समय शिकार पर जाते थे और अगली सुबह घर वापस लौटते थे। रविवार सुबह तक दोनों वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने जाकर देखा तो नहर के बाहर दोनों के कपड़े और सामान पड़े हुए थे।बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मछली पकड़ने गए चाचा-भतीजे की पानी में डूबने से मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम भेज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां