दिन में बेचते कुर्सी-चादर,रात में चोरी करते बाइक

तीन बाइक चोर गिरफ्तार

दिन में बेचते कुर्सी-चादर,रात में चोरी करते बाइक

  • मड़ियांव पुलिस ने किया खुलासा

लखनऊ। मड़ियांव पुलिस ने घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से चोरी की हुई बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक़ यह चोर दिन में कुर्सी और चादर  बेचने का काम करते थे। वहीं रात में घरों के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर लेते थे।

एडीसीपी जितेंद्र दुबे ने बताया कि चोरी के वाहन खरीदने वालों के विषय में भी जानकारी की जा रही है। पुलिस ने बाजार और घरों के बाहर खड़ी बाइक चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की 13 बाइक बरामद हुई है। यह लोग मास्टर चाबी का प्रयोग करते थे। 

Bike Thief

इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्र ने बताया कि पकड़े गए चोर सीतापुर के कमलापुर निवासी दिलीप, सीतापुर बिसवां मियागंज के अली हुसैन उर्फ सूफियान और शाहिद हैं। इनके पास से चोरी की 13 बाइक और दो मास्टर चाबी बरामद हुई है। यह लोग लखनऊ में बाजारों और घरों के बाहर खड़ीं बाइकें चोरी करते थे। जिन्हें आसपास के जिलों में 20 से 25 हजार रुपए में बेच देते थे। अधिकतर गाड़ियां ग्रामीण इलाकों में ग्राहक खोज कर बेचते थे। ग्रामीण इलाकों में लोग कागजात नहीं मांगते थे। चोरों में दिलीप ऑटो ड्राइवर है। अली हुसैन चादर और शाहिद कुर्सी बेचता है। शाहिद पर सात, अली पर पांच और दिलीप पर दो मुकदमे दर्ज हैं। एडीसीपी जितेंद्र दुबे ने बताया कि चोरी के वाहन खरीदने वालों के विषय में भी जानकारी जुटाई जा रही है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां