रोजगार मेले में अभ्यर्थियों को मिली नौकरी
लखनऊ। मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज, में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में 130 अभ्यर्थियों को विभिन्न कंपनियों में नौकरी मिली। प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि इस रोजगार मेले में टाटा मोटर्स (लखनऊ), एडेप्ट इन्फा, जेबीएम, श्रीराम लाइफ इन्श्योरेंस, वी विन लिमिटेड, और सुजलॉन लिमिटेड जैसी कंपनियों ने भाग लिया।
उन्होंने कंपनी प्रतिनिधियों से अधिक से अधिक योग्य अभ्यर्थियों का चयन करने का आग्रह किया और चयनित अभ्यर्थियों को ज्वाइन करने के लिए भी प्रेरित किया। ट्रेनिंग काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एम. ए. खां ने बताया कि रोजगार मेले में कुल 175 अभ्यर्थी आए। जिनमें से 150 अर्ह पाए गए।
साक्षात्कार के बाद 130 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। कंपनियों द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को 12,811 से 19,500 रूपए प्रतिमाह तक का वेतन दिया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों का चयन इस मेले में नहीं हो पाया, वे निराश न हों। 10 जुलाई 2025 को आईटीआई अलीगंज, लखनऊ में एक और रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वे प्रतिभाग कर सकते हैं।
टिप्पणियां