पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में भरे पानी में डूबकर दो मासूमों की मौत
मीरजापुर। पड़री थाना क्षेत्र के अपर हिनौती गांव में पाइपलाइन कार्य के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में डूबकर अंश उर्फ गोलू (8) और आर्यन (10) की मौत हो गई। इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है, वहीं ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। अंश कक्षा 2 और आर्यन कक्षा 3 का छात्र था। सुबह लगभग 10 बजे दोनों खेलते-खेलते गांव के बाहर नीम के पेड़ के पास पहुंच गए, जहां पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदा गया करीब 10 फीट गहरा गड्ढा बारिश के पानी से लबालब भरा था। मासूम बच्चों को गहराई का अंदाजा नहीं हुआ और वे उसी में डूब गए।
तीन घंटे बाद जब बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। नीम के पेड़ के पास उनकी चप्पलें देखकर शंका हुई। उसके बाद गड्ढे में तलाश की गई। वहां से दोनों को बेहोशी की हालत में बाहर निकालकर तत्काल समसपुर चुनार स्थित एपेक्स हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने इंकार कर दिया। बाद में दोनों मासूमों का अंतिम संस्कार सिंधोरा घाट पर किया गया। ग्रामीणों की मांग है कि निर्माण स्थलों को सुरक्षित तरीके से ढका जाए और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोहराई न जाए।
टिप्पणियां