हजारों करोड़ लेकर भागे खुश लेकिन, कारोबारी ने पत्नी और बेटी संग जहर खाया, मौत

हजारों करोड़ लेकर भागे खुश लेकिन, कारोबारी ने पत्नी और बेटी संग जहर खाया, मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चौक के रहने वाले कपड़ा कारोबारी ने पत्नी और नाबालिग बेटी संग जहर खा कर जान दे दी। तीनों के शव फ्लैट में मिले हैं। पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटना की जांच कर रही है।

चौक के अशरफाबाद में रहने वाले शोभित रस्तोगी की राजाजीपुरम में कपड़े की दुकान है। उन्होंने सोमवार की पत्नी सुचिता और नाबालिग बेटी ख्याति संग जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन तीनों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव, चौक थाना प्रभारी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कारोबारी ने बैंक कर्ज न चुका पाने की बात कहीं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां