ट्रैक्टर ट्राली से गिरे श्रद्धालु की चक्के से कुचल कर मौत
मीरजापुर। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग पर सोमवार की शाम एक श्रद्धालु की जान चली गई। विजयपुर शीतला धाम से दर्शन-पूजन कर लौटते समय ट्रैक्टर ट्राली से गिरकर एक अधेड़ ट्राली के चक्के के नीचे आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिगना थाना क्षेत्र के नरोइयां गांव के नकूपुर मजरा निवासी 45 वर्षीय विंध्य कुमार पुत्र रमेश बिंद अपने परिवार के साथ ट्रैक्टर ट्राली से शीतला धाम दर्शन करने गया था। शाम करीब पांच बजे जब वह वापस लौट रहा था, उसी दौरान सेमरी गांव के सामने वह अनियंत्रित होकर ट्राली से नीचे गिर पड़ा। ट्राली का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर गैपुरा चौकी प्रभारी आनंद शंकर सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे पीएचसी सर्रोई ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया कि मृतक दो भाइयों में छोटा था और करीब 15 दिन पूर्व ही गुजरात से घर आया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
टिप्पणियां