हाईटेंशन तार की चपेट में आकर ट्रक के खलासी की मौत

हाईटेंशन तार की चपेट में आकर ट्रक के खलासी की मौत

फतेहपुर। जिले में सोमवार शाम को ट्रक के पास खड़े खलासी के ऊपर हाईटेंशन का तार गिर गया, जिससे चिपक कर उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवारजन शोक में डूब गये । पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हथगाम थाना क्षेत्र के जगन्नाथीपुर निवासी गुलाब सिंह (20) ट्रक में खलासी का काम करता था। चालक संतलाल अपने साढू के यहां ट्रक नंबर यूपी 11 बीटी 4333 लेकर जगन्नाथीपुर ग्राम पंचायत मोहलिया आया था। चालक गांव के किनारे ट्रक को खड़ा कर अपने साढू के यहां चला गया। शाम करीब 05 बजे खलासी गुलाब सिंह ट्रक की देखरेख में उसके पास खड़ा था। तभी अचानक हाईटेंशन तार टूट कर उसके ऊपर गिर गया और झुलस कर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर दुर्गेश प्रसाद गुप्त, सीनियर सब इंस्पेक्टर विद्या प्रकाश सिंह सहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण शव को सड़क पर रखना चाहते थे, लेकिन बाद में बड़े बुजुर्गों और पुलिस प्रशासन के प्रयास से मामला शांत कराया गया। शव को थाने लाकर पंचनामा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां