चार साल की बच्ची और दुकानदार को ट्रैक्टर ने रौंदा

चार साल की बच्ची और दुकानदार को ट्रैक्टर ने रौंदा

लखनऊ। मड़ियांव और राजाजीपुरम इलाके में रोड एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक ने ई-रिक्शे में टक्कर मार दी। जिसमें चार साल की बच्ची की सिर में चोट लगने से मौत हो गई। वहीं राजाजीपुरम में इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

केशवनगर, मड़ियांव अभिषेक सिंह ई-रिक्शा चालक हैं। अभिषेक आईआईएम रोड के पास घर बनवा कर रहे हैं। रविवार शाम अपने ई-रिक्शा से बहन खुशी, मामी रेखा, मामी अनीता, छोटे भाई की पत्नी सुभाषिनी और बेटी ईशा के साथ प्लॉट पर गए थे। वहां रात करीब 9 बजे लौट रहे थे। भिठौली क्रासिंग के पास पहुंचे थे। तभी तेज रफ्तार आर-15 बाइक के चालक ने ई-रिक्शे में टक्कर मार दी। 

टक्कर की वजह से ई-रिक्शा पलट गया। जिसमें सबको मामूली चोट आई लेकिन ईशा के सिर में चोट लग गई। जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। ईशा घर की एकलौती बेटी थी। 

इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं बादशाह खेड़ा आलमनगर निवासी अखिलेश कुमार (49) राजाजीपुरम में टेम्पो स्टैंड के पास इलेक्ट्रॉनिक आइटम की दुकान चलाते थे। सोमवार सुबह दुकान का सामान लेने निकले थे। दुकान के कुछ दूर पहले ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। चालक ने भागने के दौरान पहिया उनके सिर पर चढ़ा दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवार में पत्नी पूनम और चार बेटी-एक बेटा है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां