बीबीएयू में पीजी काउंसलिंग की समय सारिणी जारी

बीबीएयू में पीजी काउंसलिंग की समय सारिणी जारी

लखनऊ।  बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन काउंसलिंग की विस्तृत समय-सारणी जारी कर दी है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, काउंसलिंग प्रक्रिया को तीन चरणों में विभाजित किया गया है, जिसके बाद रिक्त सीटों के लिए स्पॉट काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।
 
प्रथम चरण की मेरिट सूची 7 जुलाई 2025 को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी, जबकि दस्तावेज सत्यापन और शुल्क चालान का सृजन 8 जुलाई को किया जाएगा। अभ्यर्थी 10 जुलाई तक शुल्क जमा करके अपने प्रवेश की पुष्टि कर सकते हैं। इसके पश्चात 11 जुलाई को प्रथम चरण की रिक्त सीटों की घोषणा होगी। दूसरे चरण में मेरिट सूची 14 जुलाई को जारी की जाएगी, और 15 जुलाई को चालान सृजन तथा दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
 
इस चरण में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है, जबकि द्वितीय चरण की रिक्त सीटों की घोषणा 18 जुलाई को की जाएगी। तीसरे चरण की मेरिट सूची 21 जुलाई को जारी की जाएगी, और दस्तावेज सत्यापन एवं चालान सृजन 22 जुलाई को होंगे। तीसरे चरण में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई निर्धारित की गई है, और 25 जुलाई को तृतीय चरण की रिक्त सीटों की घोषणा की जाएगी।  प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, इन तीनों चरणों की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात 31 जुलाई 2025 को अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का अंतिम सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद 1 अगस्त से स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की कक्षाएं प्रारंभ कर दी जाएंगी।  
 
जन अभ्यर्थियों का निर्धारित समय में किसी कारणवश प्रवेश नहीं हुआ उनके लिए विश्वविद्यालय ने स्पॉट काउंसलिंग-वन का आयोजन केवल सीयूईटी अभ्यर्थियों के लिए 30 और 31 जुलाई को किया है, जिसमें दस्तावेज सत्यापन और चालान सृजन की प्रक्रिया की जाएगी। संबंधित अभ्यर्थियों को 2 अगस्त तक शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद 4 अगस्त को रिक्त सीटों की जानकारी वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी।
 
सीयूईटी और नॉन सीयूईटी दोनों श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए 5 अगस्त से 13 अगस्त तक रिक्त सीटों के विरुद्ध पंजीकरण की प्रक्रिया खुलेगी, जिसके अंतर्गत योग्य छात्र स्वयं को पंजीकृत कर सकेंगे। इसके बाद 14 अगस्त को स्पॉट काउंसलिंग-सेकेण्ड का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दस्तावेज सत्यापन और चालान सृजन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। अंतिम रूप से प्रवेश की पुष्टि के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त  तय की गई है। विवि प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से संबंधित चालान के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां