महिला का शव लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी

महिला का शव लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी

फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार को एक महिला का शव फंदे पर लटका मिला। मृतका दो बच्चों की मां है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाई है। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मौहल्ला मेला वाला बाग निवासी पूनम (35) यहां किराए के मकान में रहती थी। पूनम के पति अजय कुमार पूना में प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनकी दो बेटियां हैं- 8 वर्षीय आरुषि और 6 वर्षीय गुड्डी। सोमवार को पूनम का शव उनके कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने पुलिस को बुलाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है। परिजनों के अनुसार, पूनम की शादी 12 साल पहले हुई थी। घर में उनकी ननद राधा भी रहती हैं। थाना शिकोहाबाद के इंस्पेक्टर अनुज कुमार राणा ने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां