हरदोई-जुआ के खेल का वायरल वीडियो वना पुलिस के लिए सोने का अंडा
वीडियो में दिख रहे दो दर्जन जुंआरी,पांच पर रिपोर्ट तीन गिरफ्तार
हरपालपुर,हरदोई।कोतवाली क्षेत्र के दो गांवो में कई महीनो से बड़े पैमाने पर जुँए का धंधा जोरो पर चल रहा रहा है। शनिवार को कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने पांच जुंआरियों पर रिपोर्ट दर्ज की है। जिनमें तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।कोतवाली क्षेत्र के ज्योतिपुरवा और भदार गांव मे कई महीनो से जुआ का खेल खेला जा रहा है।भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक इसमें गैर जनपद के भी लोग यहां पर आकर जुआ खेलने का काम करते हैं।
सूत्रों की माने तो हरपालपुर पुलिस की मिली भगत से जुआ का खेल खेला जा रहा है।शनिवार को चार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रविवार की रात पुलिस ने 5 जुअरियों पर रिपोर्ट दर्ज की है।जिनमें तीन को गिरफ्तार किया गया है। क्षेत्राधिकारी हरपालपुर शिल्पा कुमारी ने रविवार की रात कोतवाली पहुंचकर पकड़े गए जुंआरियों से पूछताछ की है।
हालांकि वायरल वीडियो में दो दर्जन से अधिक जुआरी जुआ खेलते नजर आ रहे है। अब देखना यह हैं कि स्थानीय पुलिस कितने लोगों पर कार्रवाई करती है। हरपालपुर प्रभारी निरीक्षक बालकृष्ण ने बताया है कि हरपालपुर कस्बा निवासी वकील ,सोनू ,शमीम अजब सिंह, शैलेंद्र के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है वही अजब सिंह, शैलेंद्र, वकील, के पास से 1720 रुपए 52 ताश के पत्ता बरामद हुए हैं।
टिप्पणियां