हमीरपुर के को मौदहा क्षेत्र में महिला की तालाब में डूबने से मौत....
हमीरपुर। सोमवार को मौदहा क्षेत्र के ग्राम कम्हरिया में मस्तान शाह बाबा की मजार में एक सप्ताह से रह रही कानपुर की महिला की तालाब में डूब कर मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने मृतका के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। चर्चा है कि मृतका मिर्गी के रोग से पीड़ित थी। कानपुर नगर के दबौली निवासी आशिया निशा 42 वर्षीय पत्नी अब्दुल गफ्फार मिर्गी की बीमारी से पीड़ित थी। एक सप्ताह पूर्व वह क्षेत्र के कम्हरिया शरीफ स्थित मस्तान शाह बाबा की मजार में आकर वहीं रह अपनी बीमारी ठीक होने की मंशा से बाबा की जियारत कर रही थी। सोमवार को वह मस्तान शाह बाबा की मजार के बगल में स्थित तालाब में नहाने गई थी। तभी पानी में डूब गई। आसपास मौजूद लोगों ने उसे तालाब से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतका के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस घटना की सूचना मृतका के परिजनों को भेज दी गई है। बताते चलें कि उक्त तालाब में प्रतिवर्ष एक दो लोग पानी में डूब कर असमय ही काल के गाल में समा जाते हैं। कोतवाल उमेश सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच कराई जा रही है।
टिप्पणियां