कलैक्ट्रेट सभागार में हुआ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन
फ़िरोज़ाबाद, कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया
इस बैठक में विभिन्न धर्मो के धर्म गुरुओं के अलावा, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, नगर आयुक्त रिषि राज, अपर जिलाधिकारी विशु राजा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम बदन राम, विद्युत एवं जल निगम के एक्स0इ0एन0 सहित सभी क्षेत्राधिकारी भी उपस्थित रहे। इस बैठक में आने वाले त्यौहारों मोहर्रम और कावड़ यात्रा की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारियों से उसके बारे में जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया कि सोशल मीडिया पर विशेष
रूप से ध्यान रखें कि कोई भी अफवाह या धार्मिक खबरें न प्रसारित हो, और इस दौरान आप जो भी वालंटियर बनाएं उनकी जिम्मेदारी सुनिश्चित कर दी जाए, उन्होंने कहा कि मोहर्रम के जुलूस के दौरान जो व्यक्ति माइक पर विभिन्न उद्धघोषणाये करता है ,वह जिम्मेदार होना चाहिए, इसके मुख से कोई ऐसा शब्द न निकले, जो विवाद का कारण बने, त्यौहार के दौरान विद्युत निर्बाध होनी चाहिए और इस दौरान पेयजल की व्यवस्था समुचित होनी चाहिए।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि चिकित्सा की हर व्यवस्था दुरुस्त कर लें। और हर स्थान पर डॉक्टर की तैनाती कर दी जाए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निकलने वाले जुलूस के मार्ग में किसी भी प्रकार से परिवर्तन नहीं किया जाएगा, क्योंकि इससे अव्यवस्था फैलने का डर बना रहता है, साथ ही उन्होंने कहा कि अलम और ताजिए की ऊंचाई मानक के अनुरूप ही रहे, साथ ही उन्होंने कहा कि पचोखरा और राजावली मार्ग पर निकलने वाली कावड़ यात्रा के लिए हमने समस्त तैयारी कर ली है। और हमारा लक्ष्य है, कि हम इस कावड़ यात्रा को उतनी सुविधाएं सुलभ कराये यह अस्मरणीय बन जाए, साथ ही सभी धर्म गुरुओं को आश्वासन दिया कि पुलिस और प्रशासन की टीम सदैव आपके साथ रहेगी
अंत में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी धर्म गुरुओं से अपील की।
कि आने वाले त्यौहारों को आपसी सद्भाव और प्रेम के साथ मनाएं।
टिप्पणियां