केजीएमयू कुलपति आवास से चंदन का पेड़ चोरी
सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों से पूछताछ करने में जुटी पुलिस
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ सोनिया नित्यानंद के आवास से चन्दन पेड़ की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। तो वहीं चोरों ने संस्थान प्रशासन को चोरी की जरा सी भी भनक तक नहीं लगी। जानकारी के मुताबिक बीते 24 जून को चन्दन पेड़ चोरी होने की बात स्वीकार्य कर 26 को केजीएमयू के चीफ प्रॉक्टर द्वारा चौक कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गयी है। हालांकि अब पुलिस ने तहरीर के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है। इतने सुरक्षित माने जाने वाले कुलपति आवास में चोरों ने सेंध कैसे लगाई और चंदन का पेड़ काटने में कैसे कामयाब रहे। इन्हीं सब तथ्यों की खोज की जा रही है।
पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों से पूछताछ करने में जुट गई है। सूत्रों का कहना है कि बिना संस्थान कर्मी के मिले बगैर चोर पेड़ कैसे काट सकते हैं। चोरों को आखिर चन्दन पेड़ लगे होने की जानकारी कहां से मिली। इन्हीं सब सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल रही है।
डॉ केके सिंह,प्रवक्ता केजीएमयू ने बताया कि कुलपति आवास पर लगा एक चन्दन का पेड़ चोर काट ले गए। जब जानकारी हुई तब चौक थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गयी है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। चोरों को पकड़ने के लिए जाँच में हर संभव सहयोग किया जा रहा है।
टिप्पणियां