क्या पहले से बुक टिकट पर देना होगा एक्स्ट्रा पेमेंट?

क्या पहले से बुक टिकट पर देना होगा एक्स्ट्रा पेमेंट?

दिल्ली : भारतीय रेल की तरफ से 1 जुलाई 2025 से पैसेंजर ट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी हो गई है। ऐसे में यात्रियों के मन में कई तरह के सवाल भी तैर रहे होंगे। जैसे क्या पहले से बुक कराए गए रेल टिकट पर सफर के दौरान अतिरिक्त भुगतान करना होगा? क्या उपनगरीय ट्रेनों और सीजन टिकटों के लिए भी किराये में बदलाव कर दिए हैं? ऐसे ही तमाम सवाल उठ रहे हैं। लेकिन ऐसे सवाल के जवाब जान लेना भी बहुत जरूरी है, ताकि कोई कन्फ्यूजन न हो जाए। आइए, हम ऐसे ही सवाल पर चर्चा करते हैं। 

क्या अतिरिक्त भुगतान करना होगा?
बिल्कुल नहीं। अगर आपने 30 जून 2025 तक आगे की किसी भी तारीख में सफर करने के लिए रेल टिकट बुक कराई है तो आपको सफर के दौरान कोई शुल्क या अतिरिक्त भुगतान करने की कोई जरूरत नहीं है। दरअसल रेलवे ने स्पष्ट कर दिया है कि रेल किराये में यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से या उससे आगे की तारीख में बुक कराए टिकट पर लागू होगा। 

क्या उपनगरीय ट्रेनों और सीजन टिकटों में बदलाव होंगे? 
रेलवे ने इस मामले में भी कहा है कि उपनगरीय ट्रेनों और सीजन टिकटों के लिए कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इनके किराये भी समान ही रहेंगे। रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि 500 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए किराये में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

क्या रिजर्वेशन फीस और सुपफास्ट चार्ज भी बढ़ेंगे?
रेल किराये में बढ़ोतरी के इस फैसले में रिजर्वेशन फीस, सुपरफास्ट सरचार्ज और दूसरे शुल्क शामिल नहीं किए गए हैं। यानी यह अपरिवर्तित रहेंगे। साथ ही जीएसटी लागू नियमों के अनुसार लगाया जाता रहेगा और किराया निर्धारण के सिद्धांत मौजूदा मानदंडों के अनुसार ही रहेंगे। 

क्या प्रीमियम ट्रेनों पर भी बढ़ा किराया लागू है? 
जी हां, यह किराया बढ़ोतरी देश के तमाम प्रीमियम ट्रेनों पर भी लागू है। इनमें राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, एसी विस्टाडोम कोच, अनुभूति कोच भी शामिल हैं।

क्या प्लेटफॉर्म टिकट भी महंगे होंगे?

जी नहीं। रेलवे ने इस किराया बढ़ोतरी के फैसले से प्लेटफॉर्म टिकट को दूर रखा है। यानी इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में तेजी का रुख ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में तेजी का रुख
नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ...
पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई
काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन: तिलक वर्मा से उम्मीदें कायम, चहल रहे विकेट विहीन
डाक सेवा सुविधा या व्यवस्था ही नहीं, बल्कि समाज का ऐसा अभिन्न हिस्सा है: मुख्यमंत्री डाॅ यादव
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस पर  चार्टर्ड अकाउंटेंट्स काे दी शुभकामनाएं
लोक निर्माण विभाग का वृहद वृक्षारोपण अभियान आज, एक दिन में लगाए जाएंगे एक लाख पौधे
महाकुम्भ क्षेत्र में कचरा हटाने की जनहित याचिका निस्तारित