ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में तेजी का रुख

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में तेजी का रुख

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ कारोबार करने के बाद बंद हुए। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज सांकेतिक गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। वहीं एशियाई बाजार में आज आमतौर पर तेजी का रुख बना हुआ है।

अमेरिका की कई देशों के साथ ट्रेड डील को लेकर सहमति बन जाने का संकेत मिलने की वजह से पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में सकारात्मक माहौल बना रहा। एस एंड पी 500 इंडेक्स 0.52 प्रतिशत की मजबूती के साथ 6,204.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 20,369.73 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 0.03 प्रतिशत की सांकेतिक गिरावट के साथ 44,080.46 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजार के विपरीत यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.43 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 8,760.96 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.33 प्रतिशत टूट कर 7,665.91 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 123.61 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,909.61 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार में आज आमतौर पर तेजी का रुख बना हुआ है। एशिया के 9 बाजार में से 7 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि एक सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बना हुआ है। हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज में छुट्टी होने की वजह से हैंग सेंग इंडेक्स में आज कोई कारोबार नहीं हो रहा है। एशियाई बाजारों में से इकलौता निक्केई इंडेक्स 454.27 अंक यानी 1.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,033.12 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25,655.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.79 प्रतिशत उछल कर 3,995.62 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। ताइवान वेटेड इंडेक्स ने आज बड़ी छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 323.27 अंक यानी 1.45 प्रतिशत की मजबूती के साथ 22,579.29 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 1.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,112.88 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। इसके अलावा शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,451.69 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.05 प्रतिशत उछल कर 1,090.15 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 6,930.71 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

राष्ट्रपति ने यूपी को दी पहले आयुष विश्वविद्यालय की सौगात,बोली लोकार्पण समारोह आयुष पद्धतियों के पुनर्जागरण का महत्वपूर्ण उत्सव राष्ट्रपति ने यूपी को दी पहले आयुष विश्वविद्यालय की सौगात,बोली लोकार्पण समारोह आयुष पद्धतियों के पुनर्जागरण का महत्वपूर्ण उत्सव
गोरखपुर में 52 एकड़ में 268 करोड़ से स्थापित किया गया गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय
बहराइच: आपदा से पीड़ितजनों को तत्काल राहत पहुंचाये तहसील प्रशासन: डीएम मोनिका रानी  
टांडा चिकित्सा महाविद्यालय एक साल में बनेगा प्रदेश का उत्कृष्ट स्वास्थ्य संस्थान : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने धर्मशाला में सुनी जनसमस्याएं
आरपीएफ ने यात्री सुरक्षा पर चलाया जागरूकता अभियान
बहराइच: ग्राम विकास अधिकारी पर फिर गिरी गाज, दोबारा हुए निलम्बित
नगर आयुक्त और महापौर ने मुहर्रम की तैयारियों लिया जायजा