सीएम, डीएम समेत पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार
कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगवां गांव निवासी स्क्रैप कारोबारी के तीन ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। उन ऑडियाे में वह मुख्यमंत्री और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है। ऑडियो के वायरल होते ही आला अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सनिगवां इलाके में रहने वाले स्क्रैप कारोबारी प्रदीप कुमार का अपने भाई के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। जिसे लेकर उसने अपने भाई को फोन कॉल किया। इस दौरान उसने मुख्यमंत्री और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को अपशब्द बोलते हुए गाली दी। ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही आरोपित के खिलाफ चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
एसीपी चकरी अभिषेक पांडे ने बताया कि यह ऑडियो तीन दिन पहले का है। भाई से कब्जेदारी को लेकर विवाद हुआ था। दोनों तरफ से गाली गलौज के साथ-साथ मारपीट की धमकी दी गई थी। इसके बाद आरोपित ने मुख्यमंत्री से लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी नहीं छोड़ा। उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करता रहा। मामले में थाने में तैनात दरोगा सलमान खान ने वादी बनाकर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। अब मंगलवार को जेल भेजा जाएगा।
टिप्पणियां