रोडवेज बस के पहिए की बेरिंग टूटी,टला हादसा

यात्रियों को दूसरी बस से भेजा

रोडवेज बस के पहिए की बेरिंग टूटी,टला हादसा

लखनऊ। चारबाग से कानपुर जा रही रोडवेज बस में मंगलवार सुबह एक तकनीकी खराबी सामने आई। चलते चलते रास्ते में बस के अगले दाहिने पहिए की बेरिंग टूट गई। घटना सुबह करीब 8 बजे बंथरा थाने के पास हुई। बस में कुल 30 यात्री सवार थे।

विकास नगर डिपो की इस बस को चालक जितेंद्र सिंह और परिचालक संजय कुशवाहा चला रहे थे। चालक को जब पहिया लहराता हुआ दिखा, तो उन्होंने तुरंत बस रोक दी। जांच में पता चला कि पहिए की बेरिंग टूट चुकी थी और पहिया निकलने वाला था। चालक ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। वर्कशॉप को सूचना दी गई, लेकिन मैकेनिक के आने में देरी के कारण सभी यात्रियों को दूसरी बस से कानपुर भेज दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक की सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। खराब बस अभी भी घटनास्थल पर खड़ी है।
Tags: lucknow  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां