डोड्डाबल्लापुरा के पास कार पलटने से चार की मौत

डोड्डाबल्लापुरा के पास कार पलटने से चार की मौत

बेंगलुरु। बेंगलुरु ग्रामीण जिले के डोड्डाबल्लापुर तालुक में मकालि के पास मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों की पहचान कलप्पा, पुरुषोत्तम, नारायणप्पा और ईश्वरप्पा के रूप में हुई है। 

सभी डोड्डाबल्लापुरा के करेनहल्ली के निवासी हैं। वे एक मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे, तभी इनकी इनोवा कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार लॉरी कार से अचानक आगे निकली और कार अनियंत्रित होकर कई बार पलटती हुई डिवाइडर से जा टकराई। कार की रफ्तार भी काफी तेज थी, लिहाजा डिवाइडर से टकराने के बाद इसके परखच्चे उड़ गए। कार में सवार लोग सड़क पर आ गिरे। हादसे के वक्त कार में कुल आठ लोग सवार थे। 

डोड्डाबल्लापुर पुलिस ने भी बताया कि दुर्घटना के कारण कार कई बार पलटी और फिर डिवाइडर से जा टकराई, जिसके कारण कार अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के वक्त कार की रफ्तार इतनी जेत थी कि उसमें सवार लोग सड़क पर बिखर गए। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद से पीड़ित परिजन सदमे में हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के घायलों को भी इलाज के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां