डॉक्टर डे पर किया गया सम्मानित
बिसौली। रोटरी क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय गर्ग, सचिव मुदित अग्रवाल एवं इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने डॉक्टर डे पर नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मनोज महेशवरी क़ो प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। डाक्टर मनोज माहेश्वरी ने कहा कि यह दिन हमें याद दिलाता है कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी कितनी बड़ी है।
इसके अलावा रोटरी क्लब द्वारा डॉ. प्रवीण शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुविधा माहेश्वरी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. जितेंद्र नाथ वार्ष्णेय क़ो भी सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय गर्ग ने कहा कि नगर की बेहतर चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए यह लोग प्रश्नसा के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि चिकित्सक न केवल बीमारी का इलाज करते हैं बल्कि मरीजों की उम्मीदों और विश्वास का भी संरक्षण करते हैं। रोटरी क्लब के सचिव मुदित अग्रवाल ने कहा कि चिकित्सकों की भूमिका मानवता की सेवा का, सबसे पवित्र कार्य है। इस दौरान वरिष्ठ एवं विशिष्ट चिकित्सकों को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष संदीप रस्तोगी मौजूद रहे।
टिप्पणियां