सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मियों की विदाई

सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मियों की विदाई

लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के 55 कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति समारोह में सभी को समापक भुगतान प्रपत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान की। लखनऊ मंडल के 55 रेल कर्मचारी अपनी रेल सेवा से निवृत्त हुए।

सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि सेवानिवृत्ति समारोह के अंतर्गत प्रत्येक सेवानिवृत्त कर्मचारी को समापक भुगतान प्रपत्र प्रदान किया गया, जिसका भुगतान कर्मी के नामांकित बैंक खाते में सीधे माध्यम से भेजा जायेगा जोकि उनके खाते में स्वत: क्रेडिट हो जायेगा।  

अपर मण्डल रेल प्रबंधक शूरवीर सिंह चौहान ने प्रत्येक सेवानिवृत कर्मचारी को समापक भुगतान प्रपत्र और गोल्ड कोटेड चांदी का पदक प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के समापन में मण्डल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा ने सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों से संवाद किया। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां