विजन के साथ काम करने आगे आयें महिलायें :अपर्णा
प्रदर्शनी से हुई आय बच्चों की शिक्षा पर होगी खर्च : बिन्दू बोरा
लखनऊ। ग्रामीण बच्चों की शिक्षा में सहायता के लिए एकल विद्यालय अभियान की महिला इकाई द्वारा अमेलिया प्रदर्शनी और बिक्री मेले का आयोजन किया गया। मंगलवार को निराला नगर के होटल में आयोजित अमेलिया प्रदर्शनी का शुभारंभ उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव, एकल महिला शाखा लखनऊ की अध्यक्ष एवं समाजसेविका बिन्दू बोरा ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान लोगों ने जमकर खरीदारी की।
मुख्य अतिथि अपर्णा यादव ने कहा कि एकल अभियान का कार्य अत्यन्त सराहनीय है। सरकार के हाथ जिन स्थानों तक नहीं पहुंच रहे हैं वहां सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया जाना बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि इस बात पर चिन्तन होना चाहिए कि हम समाज को क्या दे सकते हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए समर्थ महिलाओं को विजन के साथ काम करने के लिए आगे आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि में राजनीति में आने के पहले सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही और इसी क्षेत्र में कार्य कर रहीं बिन्दू से मेरा पुराना साथ रहा है। अपर्णा ने कहा कि महिला आयोग नारी हितों की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है और किसी भी महिला को कोई समस्या आती है तो वह आयोग की मदद ले सकता है।
एकल विद्यालय अभियान लखनऊ महिला शाखा की अध्यक्ष बिन्दु बोरा ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से राजधानी लखनऊ में अमेलिया प्रदर्शनी लगायी जाती है जिसका उद्देश्य वनवासी व ग्रामवासी बच्चों की शिक्षा के लिए धन संग्रह करना है। उन्होंने बताया कि भारत के ग्रामीण एवं वनवासी क्षेत्रों के सवा लाख से भी अधिक गाँवों में सफलतापूर्वक चल रहे एकल विद्यालयों द्वारा पंचमुखी शिक्षा के माध्यम से समाज जागरण का कार्य किया जा रहा है।
टिप्पणियां