राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस मनाया गया
प्रतापगढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आज मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस के अवसर पर अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित पंवार ने चिकित्सकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चिकित्सक को भगवान के रूप में माना जाता है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री विधान चंद्र राय एक चिकित्सक थे और वह मुख्य मंत्री पद पर रहते हुए निःशुल्क मरीजों का इलाज करते थे उनको भारत रत्न सम्मान प्राप्त हुआ था। उनका जन्म दिन और पुण्य तिथि एक ही तारीख 01 जुलाई को मनाई जाती है इसी तारीख पर चिकित्सक दिवस भी मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि मरीज की सेवा ही सच्ची मानव सेवा है। चिकित्सक को भगवान के रूप में मान्यता है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने चिकित्सकों को बधाई देते हुए उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि मरीज को अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहना चाहिए। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ रश्मि, मेडिकल कॉलेज के सीएमएस, वरिष्ठ चिकित्सक आर पी चौबे, डॉ रवि श्रीवास्तव, डॉ अवंतिका पाण्डेय सहित लायंस क्लब के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
टिप्पणियां