संचारी रोग नियंत्रण के लिए नगर पालिका अकबरपुर ने चलाया वार्डों में सफाई अभियान

संचारी रोग नियंत्रण के लिए नगर पालिका अकबरपुर ने चलाया वार्डों में सफाई अभियान

अंबेडकर नगर। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के द्वितीय चरण के तहत आज नगर पालिका परिषद अकबरपुर द्वारा स्वच्छता अभियान चलाते हुए वार्ड नंबर 1 नेहरू नगर तथा वार्ड नंबर 2 गौसपुर में नालियों की सफाई, घास कटिंग, एंटी लारवा, मैलाथियान ,ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव तथा फागिंग करवाई गई। बताते चलें कि जिलाधिकारी द्वारा इस अभियान का आज शुभारंभ किया गया है। ईओ नगर पालिका बीना सिंह ने बताया कि नागरिकों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत यह अभियान इसी प्रकार हर दिन दो वार्ड में चलाया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यालय की प्रत्येक सड़कों, प्रत्येक गलियों में सफ़ाई का विशेष ध्यान रखा जाता है परंतु बरसात के मौसम में विशेष सफाई रखने की जरूरत होती है ।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां