पत्नी से झगड़ने के बाद फंदा लगाकर दी जान
मलिहाबाद,लखनऊ। मलिहाबाद के ईशापुर गांव में बीती रात पत्नी से झगड़ा करने के बाद युवक ने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह,भाटी के मुताबिक, ईशापुर गांव निवासी मजदूर चंदन नशे का आदी था। वह आए-दिन पत्नी रूबी से मारपीट करता था। पत्नी ने बताया कि सोमवार रात पति शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा और उससे झगड़ा करने लगा। जिसके बाद वह दूसरे कमरे में सोने चला गया।
अगली सुबह रूबी ने पति को फंदे से लटकता देख फौरन पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूर को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मजदूर ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है।मौके पर कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
टिप्पणियां