लखनऊ: चौराहे पर दरोगा को मारते हुये वर्दी फाड़ी
नगराम के बरकत नगर चौराहे की घटना, तीन दबंगों पर एफआईआर
By Tarunmitra
On
लखनऊ: नगराम के बरतनगर चौराहे पर सोमवार देर रात को दबंगों ने दरोगा पर हमला कर दिया। उसके साथ मारपीट की और वर्दी फाड़ दी। आरोपियों ने गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी। दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया। वहीं, एक को गिरफ्तार कर लिया। फरार चल रहे दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।
नगराम थाने में दरोगा अनुज भाटी तैनात है। अनुज के मुताबिक सोमवार रात करीब नौ बजे वह मुख्य आरक्षी नितेश कुमार वर्मा के साथ एक मामले की जांच करने गये थे। वापस आते समय बरकत नगर चौराहे पर पहुंचे। वहां बीच सड़क में एक बाइक खड़ी दिखी। अनुज ने आसपास के लोगों से बाइक के बारे में जानकारी हासिल करनी शुरू की। इसी बीच पास की एक दुकान में बैठे महेंद्र ने सड़क पर खड़ी बाइक राहुल की बताई। दरोगा ने जब बाइक का कागज मांगा तो दुकान के पीछे से गोसाईंगंज के साहनखेड़ा का धर्मेंद्र उर्फ बीरू, राहुल और नरेंद्र सड़क पर आ गये। उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर राहुल ने दरोगा का कॉल्रर पकड़ लिया। धर्मेंद्र और नरेंद्र उनके साथ मारपीट करने लगे।
दरोगा को गोली मारने की दी धमकी
अनुज भाटी के मुताबिक आरोपी राहुल से जब दोबारा कागज मांगा तो उसने गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद वर्दी फाड़ दी। यह देख मुख्य आरक्षी ने नगराम थाने को सूचना दी और धर्मेंद्र को पकड़ लिया। वहीं, राहुल और नरेंद्र भाग निकले। एसओ विवेक कुमार चौधरी के मुताबिक दरोगा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। फरार चल रहे दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। दो पुलिस टीम दबिश दे रही है।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
01 Jul 2025 22:49:31
एमजीयूजी में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास में बोलीं राज्यपाल
टिप्पणियां