काशी में पहली बारिश में ही तैरता दिखा विकास: अजय राय

काशी में पहली बारिश में ही तैरता दिखा विकास: अजय राय

वाराणसी। जिले में पिछले दो दिनों से रूक-रूक कर हो रही जोरदार बारिश से शहर के निचले हिस्सों और गलियों में जलभराव को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इसका वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट कर केंद्र और प्रदेश की सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि ये बनारस है, प्रधानमंत्री का लोकसभा क्षेत्र। हर बारिश में डूबता है, हर साल शमिंर्दा होता है। नालों की सफाई कागजों में पूरी हो जाती है, लेकिन सड़कों पर पानी भर जाता है। दुकानें जलभराव से बर्बाद होती हैं, घरों में गंदा पानी घुस जाता है, और जिम्मेदार आंखें बंद करके बैठे रहते हैं। जनता को वादे याद हैं झ्र क्योटो बनाने की बात याद है।

लेकिन सच्चाई यह है कि आज भी बारिश बनारस के लिए अभिशाप बन चुकी है। वीडियो के बाद बयान जारी कर कहा कि काशी में पहली बारिश में ही मोदी झ्र योगी सरकार के सारे दावे फेल हुए और काशी की सड़कों पर विकास तैरता हुआ दिखाई दिया। मोदी-योगी सरकार ने काशी को प्रयोगशाला बना दिया है चारों तरफ अव्यवस्था का अंबार लगा है । स्थिति इतनी खराब है कि बिना भौतिक जानकारी के काशी को बर्बाद किया जा रहा है ।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां