कर्पूरी ठाकुर पार्क में मंत्री ने लगाया लाल चंदन

मेयर सुषमा खर्कवाल सहित पार्षद रहे मौजूद

कर्पूरी ठाकुर पार्क में मंत्री ने लगाया लाल चंदन

लखनऊ। हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में पहल करते हुए मंगलवार को कर्पूरी ठाकुर पार्क, विराम खंड-5, गोमती नगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने लाल चंदन का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर पार्षद अरुण तिवारी,रंजीत सिंह,अरुण राय, पूर्व पार्षद रामकुमार वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि सुनील शंखधर, भाजपा नेता सुनील मिश्रा, प्रदीप सिंह बब्बर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मेयर सुषमा खर्कवाल ने पारिजात का पौधा लगाकर नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मेयर ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और वृक्षारोपण इसमें अहम भूमिका निभाता है। इस आयोजन में नगर आयुक्त गौरव कुमार ने आम का पौधा लगाया, वहीं अपर नगर आयुक्त ललित कुमार,नम्रता सिंह ने सिंदूर का पौधा लगाकर अभियान में भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में कई पार्षद भी उपस्थित रहे जिन्होंने विभिन्न पौधों का रोपण किया और नागरिकों को अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। 

उद्यान अधीक्षक शशिकांत शशि ने बताया कि इस वृक्षारोपण अभियान के तहत कुल 100 पौधे पूरे पार्क परिसर में रोपे गए। इन पौधों में आम, सिंदूर बेल, आंवला, चंदन, पीपल, नीम, बॉटल ब्रश, जामुन, कचनार, इमली, पाकड़, बरगद, रुद्राक्ष, पारिजात और बेल के पौधे प्रमुख रूप से शामिल थे। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल पौधे लगाना नहीं, बल्कि उनका संरक्षण और देखभाल सुनिश्चित करना भी था। इस दौरान नागरिकों से यह भी अपील की गई कि वे इन पौधों को "अपनाएं" और उनकी देखरेख करें ताकि यह वृक्ष भविष्य में छाया, फल और स्वच्छ वातावरण प्रदान कर सकें। 

मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि वृक्षों से न केवल पर्यावरण शुद्ध होता है बल्कि यह हमें ऑक्सीजन, फल-फूल और जीवनदायिनी छांव भी प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पर्यावरण सुधार के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम लगातार चलाए जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने "हरित लखनऊ" का संकल्प लिया और पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। यह आयोजन न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम था बल्कि यह नागरिक सहभागिता और जागरूकता का भी सुंदर उदाहरण बना।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां