कार में बिगड़ी ड्राइवर की तबीयत,मौत

कार में बिगड़ी ड्राइवर की तबीयत,मौत

लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक कार चालक की अचानक मौत हो गई। मृतक की पहचान सतीश के रूप में हुई है। घटना मंगलवार सुबह 7:00 बजे की है। डिफेंस एक्सपो ग्राउंड ट्रॉमा सेंटर के पीछे टहल रहे लोगों ने देखा कि सफेद टाटा पंच (UP70HM8716) के चालक की हालत खराब हो रही है। देखते-देखते चालक गाड़ी का दरवाजा खोलकर नीचे गिर पड़ा था। उसकी सांस फूलने लगी और हाथ तेजी से हिलने लगे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पीजीआई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उसे अचेत अवस्था में ट्रॉमा सेंटर पीजीआई ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की जांच में पता चला कि गाड़ी के मालिक प्यारे लाल यादव अपने पुत्र शिवांग का इलाज कराने ट्रॉमा सेंटर आए थे। वे प्रयागराज के सोहबतिया बाग, थाना जार्ज टाउन के रहने वाले हैं। सतीश को चालक के रूप में साथ लाए थे।सतीश सुबह कार लेकर डिफेंस एक्सपो ग्राउंड आया। जहां उसकी अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां