फैटी लिवर के प्रति पुलिस कर्मियों को किया सजग
डीजीपी ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया शुभारंभ
- एसजी पीजीआई के प्रो. गौरव पांडेय ने किया आधे घंटे का सेशन
- हर जिले में स्वास्थ्यशिविर आयोजित करने को दिया निर्देश
लखनऊ। डीजीपी राजीव कृष्णा द्वारा कार्यभार ग्रहण के उपरान्त तय की गयी 10 प्राथमिकताओं में पुलिस कल्याण भी एक है। उपरोक्त प्राथमिकताओं के तहत पुलिस मुख्यालय के समस्त इकाईयों में नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए समय-समय पर कैंप आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये थे, जिसके अनुपालन में मंगलवार को पुलिस मुख्यालय लखनऊ के अनुभाग कल्याण द्वारा प्रोफेसर गौरव पाण्डेय, गैस्ट्रो मेडसिन विभाग, संजय गॉधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के नेतृत्व में पुलिस मुख्यालय गोंडरानी वीरांगना दुर्गावती लाउन्ज गोमती नगर विस्तार में तीन दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन में किया गया। पुलिस महानिदेशक, यूपी द्वारा उक्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारम्भ किया।
.jpg)
स्वास्थ्य शिविर के प्रारम्भ में गैस्ट्रो मेडसिन विभाग, संजय गांधी स्नातकोत्तर आस आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के प्रोफेसर गौरव पाण्डेय द्वारा अपने प्रजेन्टेशन में लिवर सम्बन्धी बीमारियों यथा फैटी लिवर, लिवर हाईब्रोसिस, लिवर सोराइसिस आदि के बचाव एवं लिवर को स्वस्थ्य रखने के लिए विस्तार से जानकारी दी गयी। डीजीपी ने पुलिस महानिदेशक पीएचक्यू के इस पहल की सराहना की तथा प्रोफेसर गौरव पाण्डेय का धन्यवाद देते हुये कहा कि यह बहुत इनफारमेटिव सेशन था, जो स्वास्थ्य के लिये अत्यन्त लाभप्रद है।
कार्यक्रम में दिखाये गये लगभग 30 मिनट के इस वीडियो को प्रदेश के समस्त थानों और पीएसी वाहिनियों में भेजकर चलाया जाय तथा यह सुनिश्चित कराया जाय कि उक्त वीडियो को प्रत्येक कर्मचारी देखे तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि जनपद प्रभारी द्वारा स्थानीय चिकित्सालयों से समन्वय स्थापित कर इस प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर समय-समय पर आयोजित किये जाये। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में पुलिस मुख्यालय के लगभग 100 अधिकारियों व कर्मचारियों ने लीवर सम्बन्धी स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी, अपर पुलिस महानिदेशक विशेष जांच, अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, पुलिस महानिरीक्षक भवन एवं कल्याण, पुलिस महानिदेशक के जनसम्पर्क अधिकारी, पुलिस महानिदेशक के स्टाफ अफसर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियां