डॉक्टर सेवा बहुत ही सम्मानित पेशा:डाॅ सोनिया
लखनऊ। रिवर बैंक कालोनी स्थित आईएमए भवन में ‘‘ डाक्टर्स डे’’ मनाया गया। जिसमें मंगलवार को बड़ी संख्या में डाक्टरों ने अपने परिवार तथा बच्चों के साथ भाग लिया। चिकित्सक, शिक्षाविद एवं भारत रत्न डा0 बीसी राय की स्मृति में डॉक्टर्स डे मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ सोनिया नित्यानंद वीसी केजीएमयू विशिष्ट अतिथि डा बी एन गुप्ता पूर्व अध्यक्ष आईएम ए युपी स्टेट एवं विशिष्ट अतिथि डा एनबी सिंह सीएमओ लखनऊ डा0 वीसी राय के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
डॉ सोनिया नित्यानंद वीसी ने कहा कि डाक्टर्स पेशे को मानव सेवा के क्षेत्र मे काम करने वाला बहुत ही सम्मानित पेशा कहा तथा चिकित्सकों द्वारा मानव संसाधन के सेहत को ठीक कर देश की तरक्की में योगदान की सराहना की।
विशिष्ट अतिथि डा बी एन गुप्ता पूर्व अध्यक्ष आईएमए यूपी स्टेट ने डॉक्टर्स दिवस के अवसर को समाज द्वारा चिकित्सकों के प्रति सम्मान के भाव को व्यक्त करने का दिन बताया। डा एनबी सिंह सीएमओ लखनऊ ने डॉक्टर्स दिवस के अवसर को समाज द्वारा चिकित्सकों के प्रति सम्मान के भाव को व्यक्त करने का दिन बताया आईएमए अध्यक्ष डा0 सरिता सिंह ने कहा कि डाक्टर्स की समस्याओं एवं डा वीसी राय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में युवा चिकित्सकों को बताया।
टिप्पणियां